क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। भारतीय किसान यूनियन (रोड़ ) गुट का दस नवंबर को होने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित हो गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से बैठक के बाद संगठन ने यह निर्णय लिया हैं। साथ ही आश्वासन के अनुसार मांगे पूरी न होने पर पंचायत कर आगामी रणनीति तय करने की चेतावनी भी दी। भाकियू की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दस नवंबर को तहसील में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। इसको लेकर संगठन की बैठक भी हो चुकी थी। शनिवार को तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने चकबंदी पर चल रही जांच की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात उठाई। इसके साथ ही बंघेड़ी में मुख्य सड़क का निर्माण, गन्ना तोल केंद्र खोले जाने, मिलों से बकाया गन्ना भुगतान व बिजली की समस्याओं को बैठक में उठाया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला, रजत रोड, सचिन सैनी, शुभम सैनी, अंकित चौधरी, मोहनपाल, प्रवेज प्रधान,हाजी इरशाद, परशुराम,सोलंकी, युशूफ, आकिल, विवेक सैनी, मोहर सैनी,अंकित सैनी, भोपाल सिंह, शमीम, पंकज सिंह, अंकित कुमार, सलीम आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *