चमोली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। उन्होंने भगवान का पूजन-अर्चन किया। संघ के सरकार्यवाह ने विशिष्ट प्रबंधन और विशिष्ट व्यवस्थाओं से दूर रहते हुये आम साधारण श्रद्धालु के रूप में भगवान के दर्शन किये। इसके बाद केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उन्हें तुलसी माला एवम् अंगवस्त्र भेंट किया। समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर भास्कर डिमरी, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान मौजूद रहे।