क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। नगर में बढ़ते डेंगू की रोकथाम के लिए पालिका प्रशासन की ओर से लगातार दवाई का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है। रविवार को पालिका के वार्ड चार की सभासद मजीदन बेगम अंसारी की ओर से पालिका कर्मियों के माध्यम से वार्ड में विशेष अभियान चलाया गया। कर्मचारियों ने सुबह नालियों में एंटी लारवा कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया। उन्होंने वार्डवासियों से घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और पानी जमा न होने देने की अपील की।