क्राइम स्टोरी न्यूज़ कुल्लू । पुलिस ने वामतट क्षेत्र में तलोगी के पास दिल्ली के 3 युवकों को 75 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है, वहीं आरोपियों की गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दिल्ली की एक गाड़ी में 3 युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने नाके पर जब गाड़ी को चैक किया तो आरोपियों के कब्जे से हैरोइन बरामद हुई जोकि तोलने पर 75 ग्राम पाई गई। आरोपियों को कोर्ट से 3 दिन के रिमांड में रखने के आदेश दिए गए हैं । पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। नशे की खेप कहां से लाई और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी, इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र रोहतास, मुकेश पुत्र राजेंद्र सिंह और सत्यवान पुत्र सत्यवीर तीनों निवासी गांव मोहम्मदपुर डाकघर अलीपुर दिल्ली के रूप में हुई है। एस.एस.पी. गुरदेव शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।