क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। विधायक ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को गुरुपर्व और गंगा स्नान की बधाई दी। सोमवार को विधायक तिलकराज बेहड़ के समक्ष फरियादियों ने राशन कार्ड, पेंशन, बिजली के बिल, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा की समस्याएं रखी। ग्राम गिद्धपुरी निवासी मनोज कुमार, सुन्दरी देवी, नानकी देवी, पद्मा देवी, दयाल दास, रेवा चंद, दयाल दास बजाज, दौलत राम, भगवान दास ने आवासीय पट्टा दिलवाने की मांग की। अधिकांस समस्याओं को समाधान मौके पर ही कर दिया गया।