क्राइम स्टोरी न्यूज़। चंद्रग्रहण का असर जिले में देखने को मिला। मंगलवार चंद्रग्रहण लगने के नौ घंटे पहले से बागनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए। ग्रहण के दौरान लोगों ने सरयू नदी किनारे भजन कीर्तन किए। ग्रहण के बाद मंदिर के कपाट खोले गए। ग्रहण छूटने के बाद लोगों ने स्नान किया। उसके बाद मंदिरों और घरों में पूजा अर्चना की। बागनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन रावल ने बताया कि सूतक काल में पूजा वर्चित रही और सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे।