क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। शौच के लिए खेत में गई नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयाय किया गया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि नाबालिग पुत्री मंगलवार देर शाम गांव के पास ही खेत में शौच के लिए गई थी। उसी समय गांव के एक युवक ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। नाबालिग ने शोर मचाया तो युवक मौके से भाग गया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर लोदीवाला निवासी अभिषेक के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।