क्राइम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। ब्लॉक के शिक्षकों ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती की पूर्व संध्या पर नेहरु जेल स्मारक का भ्रमण किया। शिक्षकों ने नेहरु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन से जुड़ी कई घटनाओं की जानकारी ली। एपीजीएफ की ओर से आयोजित शैक्षणिक भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने उन कक्षों का भ्रमण किया, जिनमें कारावास के दौरान पंडित नेहरु को रखा गया था। भ्रमण दल में शामिल जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि आजादी की जंग के दौरान नेहरु ने बड़े संघर्ष किए। संघर्षों तपे नेहरु ने आजादी के बाद आधुनिक भारत की नींव रखी। देश को भाखड़ा नागल बांध, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान दिए, जिनसे आज भी भारत के निर्माता निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद देश के निर्माण में नेहरु का योगदान अतुलनीय है। भ्रमण दल में शामिल अन्य शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए।