क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। हल्द्वानी रोड पर आनंदपुर मोड़ के निकट रोडवेज बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को आंनदपुर मोड़ के निकट हल्द्वानी से बरेली जा रही रोडवेज बस की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। 108 के माध्यम से घायल युवक को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।