क्राइम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार । गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय-विभाग के छात्र प्रणव चौधरी ने 37वें नेशनल जूनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 गुवाहाटी में आयोजित लम्बी कूद में 20 फीट 8 इंच जम्प लगाकर टॉप 12 में पहुंच कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच 15 नवंबर, 2022 को गुवाहाटी (असम) में सम्पन्न होग। प्रणव के इस उपलब्धि पर गुरुकुल परिवार में खुशी का माहौल है। मुख्य अधिष्ठाता डॉ. दीनानाथ शर्मा, सहायक अधिष्ठाता डॉ. नवनीत परमार, मुख्याध्यापक डॉ. विजेन्द्र शास्त्री प्रणव चौधरी ने बधाई दी।