क्राईम स्टोरी न्यूज़ बागेश्वर। पुलिस लाइन में तैनात अल्मोड़ा जिले के तयासूरना गांव निवासी पुलिस के जवान की गिरने से मौत हो गई। वह कमरे के बाहर औधें मुंह गिरे मिला। पड़ोसी की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त पत्नी और बच्ची पास में बने बैटमिंटन हॉल में थर्टी फर्स्ट का जश्न मना रहे थे। घटना के बाद खुशी एकाएक गम में बदल गई।