क्राईम स्टोरी न्यूज़ अल्मोड़ा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। रविवार को पुलिस ने मालरोड में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चलाने समेत बिना हेलमेट और तीन सवारी ढोने पर छह चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की। साथ ही तीन हजार का संयोजन शुल्क वसूला। प्रभारी एसआई जीवन सामंत ने कहा कि पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्य कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से नियमों के तहत वाहन चलाने की अपील की।