क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। रविवार को राजस्व उप निरीक्षक के पदों के लिए परीक्षा होनी है। रुड़की क्षेत्र में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पूर्व में हुई कुछ परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतें रुड़की में सामने आई थी। परीक्षाओं को लेकर अब अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। आज होने वाली परीक्षा के लिए नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी, शिव बाबा इंटर कॉलेज माजरी कलियर, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की, बीएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, केएलडीएवी इंटर कॉलेज, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज, वासुदेव लाल सरस्वती विद्या मंदिर, सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज रुड़की में सेंटर बनाये गये है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधी में धारा 144 लागू की गई है। बिना अनुमति के परिधी में जाने की अनुमति किसी को नहीं होगी। पांच या पांच से ज्यादा व्यक्ति एक साथ एकत्र नहीं हो पाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *