क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। लाखों की चोरी के मामले में पुलिस हजारों का ही माल बरामद कर पाई। चोरी के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जेवरात और रकम बरामद नहीं हो सकी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शिव गली मिलाप नगर ढंडेरा निवासी राजू परिवार के साथ तीन जनवरी को पुरकाजी गए हुए थे। अगले दिन जब वह शाम के वक्त घर लौटे तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले थे। अनहोनी की आशंका पर जब वह घर के अंदर गए तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा था। दो सिलेंडर, एक चूल्हा, एक एलईडी, एक कैंटीन के सामान से भरा बैग, पीतल और स्टील के बर्तन कपड़े, करीब तेरह हजार रुपये, दो मंगलसूत्र, दो कान के झुमके, दो पायल, दो सोने की अंगूठी और चांदी के जेवरात घर में नहीं मिले थे। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इंतजार पुत्र शहीद निवासी मिलाप नगर से दो गैस सिलेंडर, एक एलईडी, एक गैस चूल्हा और घरेलू सामान बरामद किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल, कॉन्स्टेबल शूरवीर सिंह और अनिल शामिल रहे।