क्राईम स्टोरी न्यूज़ चमोली। राजकीय अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया गया। सोमवार को कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीटीए के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ शर्मा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक वीर योद्धा थे और उनके त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य एनबी देवराड़ी ने बोस के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह मेहरा, पूर्व पीटीए अध्यक्ष गोपाल सिंह फर्शवाण, सुजान सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह राणा, दिग्पाल सिंह बिष्ट, गंगा सिंह बिष्ट, दरवान सिंह बिष्ट, रघुबीर सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।