क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। विदेशी बनकर सोशल साइटों पर दोस्ती करने और गिफ्ट भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की साइबर ठगी में घाना के नागरिक को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गिफ्ट भेजने का झांसा देकर ऋषिकेश निवासी महिला को करीब 15 लाख रुपये का चूना लगाया। उससे दस मोबाइल फोन और अन्य उपकरण एसटीएफ ने बरामद किए हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में घाना, पश्चिमी अफ्रिका में रहने वाले इबुका ओबि हाल निवासी पी ब्लॉक, मोहन नगर, दिल्ली का नाम सामने आया। उसे मंगलवार को नई दिल्ली से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी से दस मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, दो नोट बुक बरामद की हैं। आरोपी इसी तरह कई लोगों को चूना लगा चुका है। साइबर ठगी होने पर तत्काल इसकी सूचना केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।