क्राईम स्टोरी न्यूज़ पिथौरागढ़। जनपद के पांच मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब का न्यायालय से निस्तारण हो गया है। बरामद हरियाणा मार्का की कुल 2 हजार 819 बोतलें पुलिस ने नष्ट की है। मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी, सीओ महेश चंद्र जोशी, तहसीलदार पंकज चंदोला, सहायक अभियोजन अधिकारी रितेश वर्मा मौजूद रहे।