क्राईम स्टोरी न्यूज़ पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस ने चार पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सेरी कुम्डार में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को कमल सिंह के पास से अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। टीम में हेड कांस्टेबल नंदन सिंह, सुरेन्द्र मनराल शामिल रहे।