क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। प्रतियोगी परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं में नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में बनाए गए कड़े नकल विरोधी कानून के समर्थन में भाजपा शहर मंडल कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। डाकपत्थर तिराहे से शुरू हुई रैली पहाड़ी गली चौक तक पहुंची। जहां रैली सभा में बदल गई। जिला महामंत्री अमित डबराल ने कहा कि नकल रोकने और नकल कराकर नौकरियां बेचने वालों के खिलाफ उत्तराखंड में ही सबसे कड़ा कानून बना है। धामी सरकार ने युवाओं के भविष्य का सौदा करने वालों पर पूरी तरह से नकेल कसने का काम किया है। बजट सत्र के दौरान अध्यादेश के माध्यम से लाकर सरकार ने इस कानून को पारित किया है जो युवाओं की जीत है। कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने को लेकर पूरी तरह संजीदा है। नकल विरोधी कानून सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज की परीक्षा में भी लागू होगा। इससे अब प्रदेश भर में होने वाली सभी परीक्षाएं नकल विहीन संपन्न होगी । उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश का युवा अब अपनी काबिलियत के दम पर सफलता हासिल कर सकते हैं। रैली में जिला महामंत्री विनोद कश्यप, धीरेंद्र पटवाल, शुभम गर्ग, अंकित कंसल, गुड्डी देवी, वैभव अग्रवाल, मनु जैन, ललित रोहिला, हरीश अरोड़ा, संजय शर्मा, राकेश जायसवाल, कृष्णा तोमर, चिराग गुलेरिया, रचिता ठाकुर, मधु ठाकुर, बीना डोभाल, किरन चंद, नरेश कुमार, आदि शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *