क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र विकासनगर के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति, सास व ननद पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया कि तीनों दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कर दिया है। विकासनगर निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी शादी इफजाल पुत्र इकबाल निवासी कुंजा से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति, सास खुर्शीदा, ननद रुकसार दहेज के लिए उसके साथ मारपीट कर दहेज उत्पीडन करने लगे। बताया कि आरोपियों ने उसे दहेज के लिए घर से निकाल दिया। उसने पुलिस हेल्पलाइन में मदद मांगी। लेकिन पुलिस हेल्प लाइन में काफी समझाने के बाद तीनों बिना दहेज को मानने को तैयार नहीं हुए। कहा कि तीनों ने उसे धमकी दी है कि तब तक ससुराल नहीं आना जब तक दहेज नहीं लाती। बताया कि तब से वह मायके में ही अपनी गुजर बसर कर रही है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तीनों आरोपियेां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच चौकी इंचार्ज कुल्हाल प्रवीण सैनी को सौंपी गयी है।