क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। चकराता छावनी बाजार में निर्माणाधीन नालियों के चलते एंबुलेंस के फंस जाने के कारण एक मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाया। चिकित्सकों ने 108 आपातकालीन वाहन में ही मरीज को प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर किया। छावनी परिषद द्वारा चकराता बाजार में इन दिनों नालियों के पुननिर्माण का कार्य कराया जा रहा है। चौक बाजार से लेकर केसरी मार्केट तक हर जगह सड़क किनारे खुदाई की गई है, जिसका मलबा सड़क किनारे पड़ा है। बुधवार दोपहर भंगार निवासी सुरेंद्र घर में काम करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 आपातकालीन वाहन से गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता लाया जा रहा था। लेकिन चकराता के छावनी बाजार में खुदी नालियों से शहीद चौक के पास सड़क पर पड़े मलबे के कारण एंबुलेंस आगे नहीं जा सकी। घायल मरीज काफी देर तक एंबुलेंस में ही तड़पता रहा। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता के चिकिसक डॉ. विपिन तोमर ने शहीद चौक पर खड़ी एंबुलेंस में ही मरीज का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर किया। उधर, छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने कहा कि अस्पताल वाली रोड का जल्द सुधारीकरण करा दिया जाएगा।