क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। कंपनी कर्मी की मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव नारसन कलां निवासी ओमवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि पुत्र कुलवीर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में लेखाकार के पद पर काम करता था। 31 दिसंबर की रात को वह बाइक पर सवार होकर मंगलौर झबरेड़ा मार्ग से होकर घर लौट रहा था। इस बीच अज्ञात वाहन ने पुत्र की बाइक को टक्कर मारी दी थी। पुत्र की बाइक को झबरेड़ा-मंगलौर मार्ग से बरामद किया गया था। अस्पताल पहुंचकर पता चला था कि पुत्र की मौत हो गई है।