क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। 24 वर्षीय युवक को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेडी निवासी महेंद्र सिंह ने दिसंबर 2022 में तहरीर देकर बताया था कि पुत्र मोनू कुमार (24) संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि मोनू को पंजाब के होशियारपुर में दर्जी की दुकान में काम करते वक्त बरामद किया गया है। पूछताछ में मोनू ने पुलिस को बताया कि वह परिवार से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल यूनुस बेग, अरविंद सिंह और विनोद कुमार शामिल रहे।