क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद अज्ञात करीब 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव बालेकी यूसुफपुर निवासी युवक सौरव की रविवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद गांव के 50 से 60 लोगों व जनप्रतिनिधि इकबालपुर पुलिस चौकी पहुंचे और झबरेड़ा पुहाना मार्ग पर चौकी के सामने जाम लगा दिया। वह मुआवजे की मांग के साथ-साथ आरोपी चालक की तलाश करने की मांग कर रहे थे। मामले में इकबालपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने अज्ञात 50 से 60 महिला व पुरुषों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।