क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 31 मार्च को उत्तराखंड आएंगे। हरिद्वार में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अफसरों को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि 31 मार्च को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। प्रदेश में 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसका शुभारम्भ केन्द्रीय सहाकरिता मंत्री ऑनलाइन करेंगे। इस योजना के शुरू होने से प्रदेश भर के किसानों को समितियों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रदेश की 95 एमपैक्सों में जन सुविधा केन्द्र एवं जन औषधी केन्द्रों की स्थापना का शुभारम्भ भी किया जाएगा। कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत शून्य ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने वालों को चैक दिए जाएंगे। सभी 95 ब्लॉक में एनसीडीसी के तहत संयुक्त सहकारी खेती के संचालन का भी शुभारम्भ किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *