क्राईम स्टोरी न्यूज़ अल्मोड़ा। सख्त निर्देशों के बावजूद निजी स्कूल मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताड़ीखेत ब्लॉक के अधिकांश स्कूलों में एनसीईआरटी के बजाय धड़ल्ले से निजी प्रकाश की किताबें चलाई जा रही हैं। अभिभावकों पर दबाव बनाकर जबरन अलग-अलग निजी प्रकाशन की किताबों को महंगी दरों पर खरीदवाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के छापेमारी अभियान में ब्लॉक के 10 प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों के पास निजी प्रकाशन की किताबें मिली। विभाग की तरफ से संबंधित स्कूलों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों से लूट-खसोट के मामले लगातार सामने आने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन मोड पर आ गया है। ताड़ीखेत ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों के पास उपलब्ध किताबों की चेकिंग की गई। निरीक्षण में 10 निजी स्कूलों में एनसीईआरटी के अलावा निजी प्रकाशन की किताबों से बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी चौहान ने बताया कि संबंधित स्कूलों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दरअसल, जिले भर के निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायतें लगातार मिल रही है। आरोप है कि स्कूल एनसीईआरटी के स्थान पर निजी प्रकाश की किताबें कई गुना महंगी दरों पर खरीदवाने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। जिससे अभिभावक परेशान हैं।