क्राईम स्टोरी न्यूज़ अल्मोड़ा। भाजपा ने गुरुवार को अल्मोड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की। जिसमें तय किया गया कि बाबा साहेब की जयंती पर हर बूथ में कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर मंडल प्रभारियों, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्रों के संयोजक, प्रभारी को निर्देशित करते हुए हर बूथ पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पार्टी कार्यालय पाताल देवी में भी वृहद कार्यक्रम होगा। पूर्व सांसद बलराज पासी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, बीना नयाल, मीना भैसोड़ा, आनंद डंगवाल, कैलाश गुरुरानी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला मंत्री संजय डालाकोटी, देवाशीष नेगी, गोपाल बिष्ट, महेश बिष्ट, विरेंद्र कुमार आर्य, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीला बोरा, जगदीश तिवारी, भावना तिवारी, विनोद गिरी, रोहित वर्मा आदि मौजूद रहे।