क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। दो दिन से चल रही मूसलाधार बारिश के कारण कांवड़ यात्रा भी प्रभावित हो गई है। खैरखाल में नीलकंठ मोटर मार्ग पर अचानक मलबा आने से वाहनों की आवाजाही थम गई है। पीडब्ल्यूडी की मदद से पुलिस जेसीबी के जरिए मार्ग से मलबा हटाने में लगी है। वहीं, बीन नदी और घासीराम रपटे में भी उफान से चीला-हरिद्वार वैकल्पिक मार्ग पर मंगलवार सुबह तक के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। सोमवार शाम करीब पांच बजे नीलकंठ मोटर मार्ग पर खैरखाल के पास अचानक पहाड़ से मलबा आ गया। इसके बाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तत्काल मौके पर जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। मार्ग अवरुद्ध होने से नीलकंठ के लिए वाहनों से जा रहे कांवड़ियों को परेशानी झेलनी पड़ी। उन्हें भारी बारिश में सड़क पर ही रुकना पड़ा। देर शाम तक मार्ग खुलने का दावा पौड़ी प्रशासन कर रहा है। चीला चौकी प्रभारी आरसी उनियाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से चीला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को मंगलवार सुबह तक प्रतिबंधित किया गया है। नदी और रपटे में पानी कम नहीं हुआ, तो पाबंदी को आगे भी बढ़ाया जाएगा। उधर, चीला से हरिद्वार जाने का रास्ता बंद होने से ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच नेशनल हाईवे पर एकाएक वाहनों का दबाव बढ़ गया, इससे जगह-जगह स्लो ट्रैफिक और श्यामपुर रेलवे फाटक पर जाम की समस्या वाहन सवार को झेलनी पड़ी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *