क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का एसडीएम युक्ता मिश्रा ने निरिक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने बालिकाओं के साथ संवाद कर सवाल जवाब किये। छात्रावास में 100 के सापेक्ष 94 छात्राएं उपस्थित थीं। एसडीएम त्यूणी युक्ता मिश्रा ने बालिकाओं द्वारा पढ़ाई से सम्बंधित प्रश्न पूछे। एसडीएम मिश्रा ने पॉलिटिकल साइंस, ,इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी सबंधित सवाल-जवाब भी छात्राओं से किये। कुछ सवालों के जवाब एसडीएम ने खुद छात्राओं को बताये। इस दौरान छात्राओं की ओर से उक्त विषयों मे शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गई। छात्रावास के शौचालय को सही करवाने, कैमरा, गीजर, स्पोर्ट्स के सामान की आवशयकता एसडीएम को बताई गयी। जिस पर एसडीएम ने अपने स्तर से कार्रवाई करने का भरोशा दिलाया। निरीक्षण के दौरान वार्डन शीला नौटियाल मौजूद रहीं। निरीक्षण के बाद बालिकाओं के साथ भोजन की गुणवत्ता जांची गयी। बालिकाओं के अनुरोध पर वार्डन को नाश्ते में हलवा की जगह कुछ और सर्व करने के लिए एसडीएम ने निर्देशित किया।