क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पुन: आक्रामक हुई कांग्रेस के नेता सोमवार को पौड़ी में अंकिता भंडारी के गांव तक पदयात्रा करेंगे। कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन और प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और वरिष्ठ नेता मनीष खंडूड़ी सहित तमाम नेता करीब 20 किमी पैदल चलकर अंकिता के गांव पहुंच उनके परिजनों से मिलेंगे। पहले कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड सहित अन्य मुद्दो को लेकर 17 जुलाई से पौड़ी लोकसभा में पांच दिवसीय यात्रा प्रस्तावित की थी, लेकिन अब राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर उक्त यात्रा को संक्षिप्त कर दिया गया है। इसके बजाय कांग्रेस का ध्यान अब प्रदेश स्तरीय पदयात्रा पर है।