क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। तीन महीने की गर्भवती युवती ने प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। कहा कि वह सिराज निवासी भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर को पिछले तीन साल से जानती है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने कई बार पीड़िता के साथ शरीरिक संबंध बनाए। अभी वह तीन महीने की गर्भवती है। आरोप है कि अब शादी नहीं कर रहा है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपी युवक अलग-अलग समुदाय से हैं।