क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। करीब पखवाड़ा भर चले कांवड़ मेले के समापन के बाद शहर का बाजार अब फिर से ग्राहकों से गुलजार होने लगा है। स्थानीय लोग बाजार से खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं। अब लोगों को आवाजाही के लिए विक्रम व ऑटो की दिक्कतें भी नहीं हो रही है। 4 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा बीते शनिवार को संपन्न हो गई। नीलकंठ पैदल मार्ग पर अब गिनती के श्रद्धालु दर्शन कर लौटते नजर आ रहे हैं। पिछले लगभग तीन हफ्तों से बद्रीनाथ हाईवे, चन्द्रबाघा पुल, रामझूला और जानकी सेतु पर होने वाली पैदल, डाक और बिना साइलेंसर की बाइकें दौड़ाते सैकड़ों की तादाद में कांवड़ियों की भीड़ अब कम नजर आ रही है। जिसके चलते अब स्थानीय लोग बेझिझक अपने घरों से बाहार बाजार में खरीदारी को पहुंचते दिख रहे हैं। रविवार को व्यापारी अपनी दुकानों को व्यवस्थित कर ग्राहकों की राह तकते नजर आए। इसके अलावा कांवड़ की भीड़ के चलते यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विद्यालयों को भी प्रशासन द्वारा बंद रखा गया था। ऐसे विद्यालय भी अब सोमवार से अपने तय समय पर खोल दिए जाएंगे। व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेश भट्ट का कहना है कि कांवड़ में लोकल लोगों को बाजार आने जाने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन रविवार से बाजार में खरीदारी की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।