क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। प्रशासन की लापरवाही से त्रिवेणीघाट पर फिर से शुरु हो रहा अतिक्रमण । घाट पर तमाम तरह की पूजा सामग्री और गंगाजल बेचने के लिए दुकानें सज गई हैं, जिससे गंगा दर्शन और स्नान को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतें आ रही है। घाट के संपर्क मार्ग पर बेतरतीब वाहनों ने श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन में राज्य सरकार ने त्रिवेणीघाट पर मेहमानों को गंगा आरती कराई। इस दौरान घाट और संपर्क मार्ग से लेकर आसपास स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया, लेकिन अब फिर से गंगाघाट पर घेरबाड़ शुरू हो गई है। जगह-जगह पूजा सामग्री और गंगाजल की बिक्री की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी हो रही है। गंगाजल भी प्रतिबंधित प्लास्टिक में बेचा जा रहा है। संपर्क मार्ग पर दुकानों के बाहर पसरे सामान के साथ बेतरतीब वाहनों ने भी श्रद्धालुओं की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। खास बात यह है कि डीएम सोनिका अतिक्रमण हटने के बाद त्रिवेणीघाट और संपर्क मार्ग की यथा स्थिति को बरकरार रखने के सख्त निर्देश दे चुकी हैं। बावजूद, नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से हालात एक बार फिर से पहले के जैसे ही बनते दिख रहे हैं। नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि घाट पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रतिबंधित प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल रोकने को भी चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *