क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। ट्रस्ट अध्यक्ष अज्जू गाड़ा को फ़ोन के माध्यम से सूचना मिली एक गरीब घर की बेटी जो की चंडीगढ़ में अपने गरीब माँ बाप के साथ रहती है जो बिहार राज्य की मूल निवासी है जिसको बीते दिनों एक ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मर दी थी जिसके कारण उसकी दोनों टांगे टूट गयी है जिसका इलाज चंडीगढ के एक अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना की जानकारी जैसे ही ट्रस्ट अध्यक्ष अज्जु गाड़ा मोहितपुर भगवानपुर निवासी को मिली तो उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी अपनी टीम को दी। टीम ने तुरंत आवर हार्ट चेरीटबल ट्रस्ट की और से गरीब परिवार की बेटी का मौके पर पहुंच हालचाल जाना और ट्रस्ट की और से गरीब परिवार की मदद की गयी ट्रस्ट अध्यक्ष ने अपनी टीम का तह-दिल से शुक्रिया अदा करते हुए ख़ुशी जाहिर की और कहा कि ट्रस्ट इसी तरह गरीब व बेसहारा लोगों की इसी तरह आगे भी मदद करता रहेगा। टीम में ट्रस्ट अध्यक्ष अज्जू गाड़ा,सलमान,सरफराज,नदीम, शादाब, सहारुख़, साकिर, राव तसव्वार, रियाजुल, रहमान मौजूद रहे।
