क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। गंगनहर पुलिस ने प्रतिबंधित टैबलेट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 82 हजार से अधिक टैबलेट बरामद की गई। पुलिस के अनुसार इनकी बाजारी कीमत करीब बीस लाख रुपये है। एसएसआई गंगनहर रुड़की की ओर से दर्ज मुकमदे में बताया गया कि पुलिस टीम माधोपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। टीम को एक कार आती दिखाई दी तो उसे रोका गया। इस पर चालक कार को वापस मोड़ने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने कार रुकवाई तो उसमें दो लोग मौजूद थे। चालक मोहित ने कहा कि वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिग्गी में भूरे रंग की गत्ते की पेटियां रखी मिली थी। सकताई से पूछने पर आरोपियों ने बताया कि नशे का सामान बेचने जा रहे थे। बताया कि देहरादून निवासी दो लोगों से बंदरजुड़ा पुलिया थाना देवबंद से गोलियां ली थी। डेढ़ लाख नगद और बाकी साढ़े तीन लाख माल बिकने के बाद देने की बात पर सौदा हुआ था। बताया कि कलियर जाकर गोलियों को बेचा जाना था। उनके पास से लगभग 82,400 टैबलेट बरामद की गई।