क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। आवर हार्ट चैरिटेबिल ट्रस्ट (Reg) अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ रुड़की में गरीब मजलूम बेसहारा लोगों को खाना वितरित किया। ट्रस्ट किसी भी जाति धर्म के लोगों में भेद भाव न करते हुए सभी बेसहारा गरीब लोगो की मदद कर रहा है ट्रस्ट अध्यक्ष अज्जू गाड़ा ने कहा कि ट्रस्ट के पदाधिकारी गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए चोबिशो घंटे मदद के लिए तैयार रहता है और कहा कि ट्रस्ट की ओर से सोमवार को रुड़की में गरीबों को खाना वितरित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष अज्जू गाडा़,उपाध्यक्ष मास्टर शादाब आलम, सचिव नदीम, कोषाध्यक्ष सलमान, सहसचिव सरफराज, मयंक सिंह, बंटी आदि लोग मौजूद रहे।
