क्राईम स्टोरी न्यूज़ अल्मोड़ा। जनपद में मुख्यमंत्री की घोषणाओं में विभागों की ओर से किए गए अद्यतन कार्यों की सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम विनीत तोमर ने समस्त घोषणाओं में किए गए कार्यों की जानकारी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त कर कार्यों को समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिये कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, जो समय अवधि निर्धारित की गई है उसी के अंतर्गत सभी विकास कार्य किये जाने और इस कार्य में किसी प्रकार कि लापरवाही न बरती जाए के निर्देश दिये। कहा कि सभी विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किये गये कार्य की प्रगति रिपोर्ट और व्यय धनराशि रिपोर्ट डीएम कार्यालय को समय से भेजी जाए। इस दौरान पेयजल, चिकित्सा, संस्कृति, सिंचाई, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, जल संस्थान, विद्युत, पर्यटन, बाल विकास, शहरी विकास, उद्यान विभाग सहित सभी संबंधित विभागों की ओर से वर्तमान में किये गये कार्यों की क्रमवार समीक्षा की और निर्देश दिये अपने अपने स्तर के सभी कार्यों को समय से किया जाए। बैठक में डीडीओ एसके पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।