क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अगस्त क्रांति दिवस पर गांधी वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सभा की ओर उन्हे याद किया। हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि स्वतंत्रता आन्दोलन के अंतिम चरण में 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने मुंबई के एक मैदान में एक सार्वजनिक सम्मेलन में जनता को भारत छोड़ो आंदोलन का मूलमंत्र दिया था। इसी मैदान को अब अगस्त क्रांति मैदान के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर गुड्डू पार्षद, सुशील कश्यप, बेनी प्रसाद सैनी, भूषण त्यागी, पंकज सिंघल, विनोद कुमार, सुभाष चंद शर्मा, दीपक वर्मा, राहुल सैनी, साहिल आदि उपस्थित रहे।