क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी को भगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 17 वर्षीय किशोरी बरामद हो गई है। नेहरू कॉलोनी थाना अध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि किशोरी के भाई ने पांच अगस्त को केस दर्ज कराया था। उसने बताया था कि छोटी बहन घर से लापता हो गई, जिसका कुछ पता नहीं लग रहा है। आरोप था कि वो घर के पास किराए पर रहने वाले शिवम निवासी बलदाना सफीपुर, नूरपुर जिला बिजनौर के संपर्क में थी। पुलिस ने तलाश की और आरोपी को जिला बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ पीड़िता भी मिल गई है। आरोपी को थाने लाया गया और उसके खिलाफ दुष्कर्म पोक्सो की धाराएं जोड़ते हुए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।