क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में आईडीपीएल चौकी प्रभारी पर गाज गिरी है। उन्हें डीआईजी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। आईडीपीएल की कमान अब एसआई ज्योति प्रसाद उनियाल को सौंपी गई है। विवाद की जांच भी सीओ को सौंपी गई है, इसकी रिपोर्ट मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार को आईडीपीएल चौकी में हाल ही में प्रभारी बनाए गए एसआई कविंद्र राणा को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह रायवाला थाने में तैनात एसआई ज्योति प्रसाद उनियाल को चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। डीआईजी ने बताया कि किसी भी पुलिस कर्मी को शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार करने का अधिकार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को चौकी में लाकर उनसे पहले अभद्रता की गई। इसके बाद मारपीट होने पर संबंधित शिकायत लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने तत्काल चौकी प्रभारी कविंद्र को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि अभद्रता से जुड़े इस मामले की जांच सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी को सौंपी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *