क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर : शुक्रवार सुबह त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास एक कार अनियंत्रित होकर सैकड़ों मीटर नीचे खाई में गिर गई। सड़क हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी चकराता पहुंचाया।अस्पताल पहुंचने से पहले गंभीर घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। राजस्व उप निरीक्षक अनिल चौहान ने बताया हादसे में मृतक युवक की पहचान करन रावत (24) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। घायलों में ऋषभ निवासी इंदिरापुरम दिल्ली, आकाश निवासी चंबा टिहरी, वैशाली निवासी देहरादून व सपना निवासी रायवाला समेत चार लोगों को राजकीय अस्पताल चकराता में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर विकासनगर रेफर कर दिया गया है। घायलों में एक अन्य युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस प्रशासन ने घटना की सूचना स्वजन को दे दी है। दुर्घटनाग्रस्त कार सवार पर्यटक घूमने के इरादे से चकराता-लोखंडी में बर्फबारी का नजारा देखने आए थे।