निकाय चुनाव 2025: प्रदेश के 100 नगर निकायों में शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ हो गए हैं। वहीं निकाय चुनाव के लिए नामांकन 29 दिसंबर को भी दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया आज से 30 दिसंबर तक होनी है। 29 दिसंबर को रविवार होने के चलते गफलत बनी थी कि इस दिन नामांकन होंगे या नहीं। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। इसके साथ ही शहरों में बनने वाली छोटी सरकार को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ गई हैं। सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं। जबकि अन्य राजनीतिक दल एवं निर्दलीय भी दम खम ठोकने की तैयारी में हैं। भाजपा पर निकायों में अपने दबदबे को बनाए रखने और कांग्रेस पर सत्तारूढ़ दल के किले में सेंधमारी का दबाव है। एक-दूसरे की रणनीति पर बारीकी से नजर रख रहे दोनों दलों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मशक्कत चल रही है। कोई भी दल अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाया है। लगभग एक साल से प्रशासकों के हवाले चल रहे नगर निकायों में चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू हो गई है। 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी। कुल 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायत में महापौर व अध्यक्ष के साथ ही वार्ड सदस्यों के पदों पर निर्वाचन होना है।