क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर मानसिंह।भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल कल 30 दिसंबर को अपने सैकड़ो समर्थको और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे पत्रकार से बातचीत के दौरान रचित अग्रवाल के पिता देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिशु मंदिर भगवानपुर से तहसील कार्यालय तक अपने सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे सुबोध राकेश ने भाजपा से दावेदारी की थी लेकिन उनका टिकट कटना एक चर्चा का विषय बना हुआ है। रचित अग्रवाल को भाजपा से टिकट होना उनके पिता देवेंद्र अग्रवाल की देन माना जा रहा है वह भगवानपुर की राजनीति के एक अच्छे कद्दावर नेता माने जाते हैं। वही रचित अग्रवाल ने कहा कि मुझे पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर भगवानपुर की जनता के बीच सेवा करने का मौका दिया है। जिस तरह पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया हैं में उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा। और भगवानपुर की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करूंगा। और कहां की हम अपने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे।