क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर मानसिंह। कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार ने भगवानपुर विधायक ममता राकेश व पूर्व मंत्री राव फरमूद की मौजूदगी में भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार ने कहा कि हम यह चुनाव सर्व समाज को साथ लेकर लड़ेंगे हमारी यह लड़ाई भ्रष्टाचार के विरुद्ध है। हम इसमें जीत अवश्य हासिल करेंगे। वही युवा कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि नगर पंचायत भगवानपुर में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। हम आगे से ऐसा नहीं होने देंगे हम पूरी मेहनत से चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। नामांकन के दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करते हुए कहा कि हम मजबूती के साथ चुनावी मैदान में हैं। भगवानपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार के नामांकन के दौरान उनके सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।
