क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की मानसिंह। रामपुर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जुल्फिकार ने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है । जुल्फिकार अपनी पत्नी संग जन सैलाब के साथ रुड़की ब्लॉक पहुंचे उन्होंने नामांकन करते हुए कहा कि नगर पंचायत की हर समस्या को उन्होंने नजदीक से देखा है कुछ समस्या को उन्होंने अपने स्तर से हल भी कराया है। जुल्फिकार ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो क्षेत्र की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करके क्षेत्र में विकास किया जाएगा। रामपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी जुल्फिकार की पत्नी को देखकर जनता खुश नजर आ रही हैं। जिस तरह का माहौल उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करते समय बनाया है वह देखने योग्य था।