क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर मानसिंह। नगर पंचायत भगवानपुर वार्ड 8 से मनीषा पत्नी भूपेंद्र ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है जैसे-जैसे निकाय चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर तंज कसने और उनके पिछले कार्यकाल की पोल खोलनी शुरू कर दी है। वही बातचीत में मनीषा समर्थक सुशील प्रधान ने बताया पिछली बार हम सब वार्ड वासियों ने पूर्व सभासद अनुराधा पत्नी मांगेराम पर विश्वास जताया था लेकिन वह पूरे साल अपना स्वार्थ सीधा करने में लगे रहे। वही सुशील प्रधान ने पूर्व सभासद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वार्ड में जिन गरीब परिवारों के शौचालय बनवाए हैं प्रत्येक शौचालय से 4 से 5 हज़ार रुपए वसूले हैं और कहा कि जिन गरीब परिवारों के आवास नगर पंचायत से बनाए गए हैं उनमें भी पूर्व सभासद ने 20 से 30 हज़ार रुपए खाए हैं और उन्होंने अपने करीबी चेहते परिवारों को ही आवास दिलवाए हैं और जो सड़के नगर पंचायत से सभासद के माध्यम से बनवाई गई है उनमें भी उन्होंने कमीशन खोरी की है। आज भी देखा जाए तो वार्ड में कोई साफ सफाई नहीं है जगह-जगह पानी भरा है और कूड़ा कचरा बिखरा पड़ा रहता है। इस दौरान उनके साथ भूपेंद्र, तेजपाल, कर्म सिंह, मोल्हड़ सिंह, टीनू ,सोनू, विनीत कुमार, महिपाल, स्वराज , राजकुमार, राकेश मिस्त्री, टीनू ,सोनू राम, कन्हैया आदि मौजूद रहे।
