क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर मानसिंह। भगवानपुर नगर पंचायत का चुनाव दिन पर दिन रोमांचक होता जा रहा है जहा साजिश के तहत राव फरमूद का नगर पंचायत मे वोट नहीं जोड़ा गया तो वही रचित अग्रवाल के साथ भी यही हालात सामने आये मगर अधिकारी सत्ता के दबाव मे रचित अग्रवाल का नामांकन रद्द करने को राजी तक नहीं है जबकि रचित अग्रवाल का भगवानपुर नगर पंचायत और हसनपुर मदनपुर ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट मे भी नाम दर्ज होना बताया जा रहा है। जैसे ही कांग्रेस विधायक ममता राकेश को इस बारे में जानकारी हुई तो वह 31 दिसम्बर को दोपहर अपने समर्थकों के साथ आपत्ति दर्ज कराने निर्वाचन कार्यालय भगवानपुर पहुंची। वहां मौजूद अधिकारियों के तेवर देखकर भगवानपुर विधायक से लेकर आस पास के मोहजीज लोग तहसील प्रागण मे एड़ी मलते रह गये मगर अधिकारी टच से मच नहीं हुए हालांकि ये बात अलग है की कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने अपने समर्थको के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली वही राव फरमुद ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की भगवानपुर उपजिलाधिकारी को मैने लगभग 6 महीने पहले से ही अवगत करा दिया था और अपनी वोट के बारे में भी जानकारी दी थी। लेकिन अधिकारियो ने मुझे चुनाव लड़ने से साफ तौर पर मना कर दिया था और कहा की आपकी वोट दो जगह है इसलिए आपका नामांकन पत्र निरस्त हो सकता है।आप को बता दे की भगवानपुर के गलियारों मे जो आजकल चर्चाये चल रही है उन्हें कांग्रेस युवा नेता अभिषेक राकेश ने नकारते हुए कहा की हम यहां भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के विरोध मे आये है। जो खामियां राव फरमूद के नामांकन पत्र में आई थी वहीं अब भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के नामांकन पत्र में है उनके वोट दो दो जगह है। जिस पर निर्वाचन अधिकारी कोई जांच पड़ताल करने को राजी तक नहीं है वह सत्ता के दबाव में नजर आ रहे हैं और कहां की रचित अग्रवाल के नामांकन पत्र पर कोई जांच नहीं हुई तो हम कोर्ट में भी जाएंगे। हम कांग्रेस प्रत्याशी के साथ है। और मजबूती से उन्हें चुनाव लड़ाने का काम करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *