क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। रुड़की में चल रहे निकाय चुनाव में रुठों को मनाने का दौर जारी है। जिन लोगों ने मेयर एवं वार्डों में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ पर्चा दाखिल किया था। उनमें से कुछ लोग सरेंडर करते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में रुड़की वार्ड नंबर 22 में भाजपा से बगावत कर चुनावी बिगुल फूंक चुके रिंकू प्रधान के घर भाजपा नेता पहुंचे जिसके बाद उन्होंने चुनाव से सरेंडर कर दिया। नगर निगम के वार्ड नंबर 22 में भाजपा ने अल्का सैनी को प्रत्याशी बनाया था वहीं इस वार्ड में भाजपा से टिकट के दावेदार रहे गुरजिंदर प्रधान (रिंकू) ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी रजमीत कौर का नामांकन दर्ज करवाया था। रिंकू के बगावती तेवर को देखते हुए भाजपा के युवा नेताओं की मौजूदगी में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और रिंकू प्रधान के बीच उनके आवास पर बैठक हुई। रिंकू ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए बस ऐसा व्यक्ति जीते जो क्षेत्र का विकास कर सके। वहीं उनके आवास पर पहुंचे झबरेड़ा विधानसभा के चुनाव प्रभारी पवन तोमर और प्रत्याशी पति ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास मिलकर किया जाएगा।