क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर । भगवानपुर में चल रहे निकाय चुनाव में रुठों को मनाने का दौर जारी है। जिन लोगों ने अध्यक्ष एवं वार्डों में सभासद प्रत्याशी के खिलाफ पर्चा दाखिल किया था। उनमें से कुछ लोग सरेंडर करते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में भगवानपुर में भाजपा से बगावत कर चुनावी बिगुल फूंक चुके नरेश प्रधान के पास भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उन्हें बैठाने का प्रयास अभी भी जारी है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने रचित अग्रवाल को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है वहीं भाजपा से टिकट के दावेदार रहे नरेश प्रधान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दर्ज किया हुआ हैं। बगावती तेवर को देखते हुए भाजपा के कुछ नेताओं ने उन्हें भाजपा पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में बैठाने के लिए एड़ी चोटी तक के ज़ोर लगाए पर वह सफल नहीं हो पाए। वही अब भाजपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ रूठों को मनाना शुरु कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी समर्थकों ने बताया कि वह भगवानपुर नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में जाकर वोट मांग रहे हैं। और भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।