क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर मशकूर राणा। नगर पंचायत भगवानपुर वार्ड 5 से सलीम अहमद ने अपने समर्थकों के साथ रूठों को मनाना और उनसे डोर टू डोर संपर्क साधना शुरु कर दिया है।जैसे-जैसे निकाय चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर तंज कसने और उनके पिछले कार्यकाल की पोल खोलनी शुरू कर दी है। वही बातचीत में सलीम अहमद ने बताया कि वार्ड में कोई साफ सफाई नहीं है जगह-जगह पानी भरा है और कूड़ा कचरा पड़ा रहता है। वही सभासद प्रत्याशी सलीम अहमद ने कहा कि मेरा चुनाव लड़ना अपने वार्ड की जनता की समस्याओं का समाधान करना है। और कहा कि जो लोग गरीब हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना ही मेरा उद्देश्य होगा। और उन्होंने अपने वार्ड के सभी लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस दौरान उनके साथ मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, हारुन अली, मोहम्मद इसरार, जसवीर सिंह, परविन्द्र सिंह, गुड्डू , पुनिश आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *